Fire at Airport: आजमगढ़ में मुंदरी एयरपोर्ट के टॉवर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

जनपद आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित मंदुरी एयरपोर्ट के एक टॉवर में आज आग लगने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2024, 4:45 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जनपद आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित मंदुरी एयरपोर्ट के एक टॉवर में आग लगने से हड़कंप मच गया। माैजूद लोग भाग कर किसी प्रकार से जान बचाई। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा कि जिस टॉवर में आग लगी वह फर्स्ट फ्लोर के सर्वर रूम के रूप में उपयोग में आता है।

 

आजमगढ़ एयरपोर्ट फायर सर्विस द्वारा सूचित किया गया कि एयरपोर्ट के एटीसी टावर में आग लग गई है। विद्युत शार्ट सर्किट की चिंगारी के चलते आग के फैलने की बात कही जा रही है। एयरपोर्ट पर फायर सिस्टम के कर्मचारियों ने जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के टावर में फर्स्ट फ्लोर के सर्वर रूम में आग लगी। जहां सूचना पर शहर की फायर सर्विस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया। आग में एयरपोर्ट के एटीसी टावर का सर्वर रूम जल गया बाकी ऊपर के फ्लोर को बचा लिया गया है। अब पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है, जहां कोई जनहानि नहीं हुई है।