क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने केरल के कन्नूर जिले में एक व्यक्ति की ओर से दर्ज धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज
क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज


कन्नूर: पुलिस ने केरल के कन्नूर जिले में एक व्यक्ति की ओर से दर्ज धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

जिले के चूंडा के रहने वाले शिकायतकर्ता सरीश गोपालन ने आरोप लगाया कि आरोपी राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019 से अलग-अलग दिन उनसे 18.70 लाख रुपये लिए, उनका दावा था कि वे कर्नाटक के कोल्लूर में एक खेल अकादमी बनाएंगे जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत इसमें पार्टनर हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोपालन ने शिकायत में कहा कि अकादमी में पार्टनर बनने का अवसर मिलने के बाद उन्होंने पैसे का निवेश किया।

श्रीसंत और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में श्रीसंत को तीसरा आरोपी बनाया गया है।










संबंधित समाचार