

भदोही जिले के गोपीगंज नगर पालिका क्षेत्र में निवर्तमान महिला सभासद से अश्लील हरकत करने और गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
भदोही: जिले के गोपीगंज नगर पालिका क्षेत्र में निवर्तमान महिला सभासद से अश्लील हरकत करने और गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार, गोपीगंज थाना क्षेत्र में चार अप्रैल को जब महिला सभासद एक अन्य महिला के साथ राजनीतिक चर्चा कर रही थीं, तभी मोटरसाइकिल से आये एक युवक ने बिना वजह अपशब्द कहने शुरू कर दिए और निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकत करने लगा।
प्रभारी निरीक्षक सदानन्द सिंह ने बताया कि जब महिला ने युवक को गाली देने से रोका तो उसने निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया वहां लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे में दर्ज फुटेज से इस घटना की पुष्टि हुई है।
महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
No related posts found.