Hate Speech: नफरती भाषण के आरोप में विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के लातूर शहर में कथित नफरती भाषण देने के लिए पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित नेता और तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2023, 11:15 AM IST
google-preferred

लातूर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के लातूर शहर में कथित नफरती भाषण देने के लिए पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित नेता और तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सिंह पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने के लिए 19 फरवरी को एक कार्यक्रम में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वाला भाषण देने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों ने लातूर के पुलिस अधीक्षक से सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था और चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो वे प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि शहर में शिवाजी नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत सिंह के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया।

सिंह को अगस्त 2022 में इस्लाम तथा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस टिप्पणी पर बढ़ते विवाद के कारण भाजपा को उन्हें पार्टी से निलंबित करना पड़ा था।

No related posts found.