Shahjahanpur: महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न का आरोप, कंपनी के एमडी के खिलाफ केस दर्ज

शाहजहांपुर जिले की कांट थाना पुलिस ने एक कंपनी की महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में उसके एमडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 December 2024, 4:29 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की कांट थाना पुलिस ने एक कंपनी की महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में उसके प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस

नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने कंपनी के एमडी एवं आरोपी मनोज यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 75 (2) (यौन उत्पीड़न), 351 (3) (जान से मारने की धमकी) और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

एएसपी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बाराबंकी की रहने वाली 26 वर्षीय पीड़िता मनोज यादव के कार्यालय में कार्यरत है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि कांट थाने के प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Published : 
  • 29 December 2024, 4:29 PM IST

Advertisement
Advertisement