बिहार के इस विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज, सभी परीक्षाएं रद्द, जानिये आखिर क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार में मुजफ्फरपुर जिला स्थित बीआरआंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी और वित्तीय सलाहकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के विरोध में शुक्रवार को कर्मचारियों ने काम-काज ठप कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बीआरआंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय
बीआरआंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय


मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जिला स्थित बी आर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी और वित्तीय सलाहकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के विरोध में शुक्रवार को कर्मचारियों ने काम-काज ठप कर दिया।

राज्य शिक्षा विभाग के निर्देश पर विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए संकाय सदस्यों ने परिसर के भीतर भारी विरोध प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।

इस विरोध के बाद विश्वविद्यालय ने जारी सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया और शैक्षणिक गतिविधियों को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया।

मुजफ्फरपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अवधेश दीक्षित ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विश्वविद्यालय के चार अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है। इन अधिकारियों में शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी (कुलपति), संजय कुमार (रजिस्ट्रार), विनोद कुमार (वित्त अधिकारी) और जय प्रकाश शर्मा (वित्तीय सलाहकार) शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर इन चार अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पहले 26 सितंबर को शिक्षा विभाग ने बीआरए के रजिस्ट्रार से विश्वविद्यालय के लिए कई लाख रुपये की स्टेशनरी की खरीद में की गई वित्तीय अनियमितताओं में कथित भूमिका की जांच के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

हालांकि आदेश के बाद भी रजिस्ट्रार द्वारा अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराये जाने पर विभाग ने रजिस्ट्रार सहित अन्य के खिलाफ आरडीडीई को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।










संबंधित समाचार