Budget 2022: पांच राज्यों में चुनावी महौल के बीच आज पेश होगा देश का बजट, वित्त मंत्री पेश करेंगी पेपरलेस बजट, जानिये अपडेट
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की गहमगहमी के बीच आज देश का बजट पेश होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी। जानिये ताजा अपडेट
नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज संसद में देश का बजट पेश होने वाला है। बजट पर देश भर की जनता की नजर लगी है। माना जा रहा है कि देश के चुनावी राज्यों के लिये मोदी सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला निर्माला सीतारमण आज 11 बजे लोकसभा में पेपरलेस बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब राष्ट्रपति कोविंद से मिलने के बाद संसद भवन पहुंच चुकी हैं। यहां कुछ देर में कैबिनेट मीटिंग होगी। इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
संसद का बजट सत्र 2022 कल 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। कल राष्ट्रपति में बजट सत्र के शुरूआत के मौके पर संसद के दोनों सदन को संबोधित किया। बजट सत्र का आज दूसरा दिन है।
यह भी पढ़ें |
Budget 2022: कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती लेकिन नहीं बदला इनकम टैक्स स्लैब, मिडिल क्लास को भी नहीं मिला कुछ खास
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बजट को कैबिनेट अपनी स्वीकृति देगी औऱ उसके बाद वित्त मंत्री संसद में 11 बजे बजट पेश करेंगी।
बजट के बाद वित्त मंत्री नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और बजट पर सरकार का पक्ष रखने के साथ ही मीडिया के सवालों का जबाव भी देंगी।