Budget 2020: 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जीडीपी विकास दर बढ़ने की संभावना

डीएन ब्यूरो

साल 2020 का पहला बजट आज पेश किया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश किया गया। इस बजट में GDP विकास दर के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

आज बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
आज बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


नई दिल्लीः केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण बजट को संसद में पेश करेंगी। इस दौरान जीडीपी विकास दर 6 से 6.5 फीसदी रहने की संभावना जताई गई है। इस बजट के विकास केंद्रित रहने की उम्मीद है।

इसके साथ ही टैक्स स्लैब में कमी, किसानों के लिए राहत पैकेज, कारोबारी माहौल को अनुकूल बनाने समेत तमाम उम्मीदें उनके इस बजट से लगी हैं। इन सभी सवालों का जवाब निर्मला सीतारमण का यह बजट देगा। इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया था।

बजट को लेकर शेयर बाजार में उत्साह देखने को नहीं मिला। 174 अंकों की गिरावट के साथ खुला बाजार। आर्थिक सर्वे में देश में 2020-21 में देश की ग्रोथ 6 से 6.5 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष में ग्रोथ के 5 फीसदी से भी कम रहने का अनुमान है।










संबंधित समाचार