चेक बाउंस मामले में सामने आया फिल्मकार राजकुमार संतोषी का बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड के फिल्मकार राजकुमार संतोषी बृहस्पतिवार को सत्र न्यायालय में पेश हुए और चेक बाउंस के मामले में खुद को निर्दोष बताया। उन्हें इस मामले में निचली अदालत ने दोषी कारार दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बॉलीवुड के फिल्मकार राजकुमार (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के फिल्मकार राजकुमार (फाइल फोटो)


राजकोट: बॉलीवुड के फिल्मकार राजकुमार संतोषी बृहस्पतिवार को सत्र न्यायालय में पेश हुए और चेक बाउंस के मामले में खुद को निर्दोष बताया। उन्हें इस मामले में निचली अदालत ने दोषी कारार दिया है।

संतोषी के वकील ने अदालत को बताया कि इस मामले में उलटे शिकायतकर्ता ने उनके मुवक्किल से पैसे लिए थे।

उल्लेखनीय है कि राजकोट निवासी अनिल जेठानी ने 2017 में संतोषी द्वारा दिए गए 22.5 लाख रुपये का चेक बाउंस होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मार्च 2022 में मजिस्ट्रेट अदालत ने संतोषी को दोषी करार देते हुए एक साल कारावास की सजा सुनाई थी। उन्होंने इस फैसले को सत्र न्यायालय में चुनौती दी है।










संबंधित समाचार