मशहूर फिल्मकार प्रदीप सरकार का निधन, जानिये उनके बारे में ये खास बातें

‘परिणीता’ और ‘मर्दानी’ जैसी फिल्मों के निर्देशन से पहचान बनाने वाले फिल्मकार प्रदीप सरकार का बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2023, 5:23 PM IST
google-preferred

मुंबई: ‘परिणीता’ और ‘मर्दानी’ जैसी फिल्मों के निर्देशन से पहचान बनाने वाले फिल्मकार प्रदीप सरकार का बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार की पत्नी पांचाली ने बताया कि निर्देशक को बुखार आने के बाद बांद्रा उपनगर में लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने  बताया कि सरकार ने लीलावती अस्पताल में देर रात तीन बजकर 30 मिनट के आसपास अंतिम सांस ली।

पांचाली ने बताया कि उनके पति को 22 मार्च को वायरल बुखार हुआ था और कुछ दवाएं लेने के बाद बुखार कम हो गया था, लेकिन पूरी तरह उतरा नहीं था, इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

निर्देशक की पत्नी ने कहा, ‘‘अस्पताल पहुंचते ही उनके शरीर के अहम अंगों की स्थिति बिगड़ने लगी। उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और वह निमोनिया से ग्रस्त पाए गए। इस संक्रमण के कारण उनके फेफड़ों पर असर हुआ।’’

पांचाली ने कहा, ‘‘चिकित्सकों के अनुसार, सरकार को और भी कई अन्य बीमारियां थीं, जिनके कारण उनकी रोग प्रतिरोधी क्षमता कमजोर हो गई थी। उनके रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आ रहा था। वह जुलाई 2022 में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से काफी कमजोर हो गए थे।’’

सरकार का अंतिम सरकार शाम चार बजे सांताक्रूज हिंदू श्मशान भूमि में किया जाएगा।

सरकार ने विज्ञापन फिल्मों से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। उन्होंने शुभा मुदगल के ‘अब के सावन’, यूफोरिया के ‘धूम पिचक धूम’ और सुल्तान खान के ‘पिया बसंती’ जैसे संगीत वीडियो का निर्देशन भी किया।

सरकार ने 2005 में ‘परिणीता’ से फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। उन्हें विद्या बालन और सैफ अली खान अभिनीत इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। उन्होंने ‘लागा चुनरी में दाग’ (2007), ‘लफंगे परिंदे’ (2010), ‘मर्दानी’ (2014), और ‘हेलीकॉप्टर ईला’ (2018) समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया।

अभिनेत्रियों रानी मुखर्जी एवं कंगना रनौत, अभिनेताओं अजय देवगन, अभिषेक बच्चन एवं मनोज बाजपेयी और फिल्मकार हंसल मेहता एवं कुणाल कोहली समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने सरकार के निधन पर शोक व्यक्त किया।

No related posts found.