फिल्म निर्माता बाबूभाई लतीवाला का निधन

मशहूर फिल्म निर्माता बाबूभाई लतीवाला का शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके छोटे बेटे मनन ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2023, 4:25 PM IST
google-preferred

मुंबई: मशहूर फिल्म निर्माता बाबूभाई लतीवाला का शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके छोटे बेटे मनन ने यह जानकारी दी।

लतीवाला 74 वर्ष के थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उनके बेटे ने कहा, 'दिल का दौरा पड़ने से 20 अक्टूबर को तड़के सवा दो बजे उनका निधन हो गया। वह गुजरात से थे। बाद में वह मुंबई आ गए और फिल्में बनाईं।'

मनन ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'फिल्में बनाने के बाद वह कुछ समय के लिए दुबई और न्यूजीलैंड में रहे। वह लगभग 12-15 साल पहले मुंबई लौट आए।'

लतीवाला एक निजी कंपनी 'बॉम्बिनो वीडियो कैसेट्स' के प्रमुख थे। उन्होंने सलमान खान अभिनीत 1995 की फिल्म 'वीरगति' तथा चंकी पांडे और मोनिका बेदी अभिनीत 1998 की फिल्म 'तिरछी टोपीवाले' में निर्माता के रूप में काम किया था।

परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शनिवार शाम उन्हें सांताक्रूज जुहू कब्रिस्तान में दफनाया गया। लतीवाला के परिवार में उनकी पत्नी, पुत्र मनन और दो अन्य बच्चे हैं।

 

No related posts found.