फिल्म पद्मावती: नाहरगढ़ किले में मिला युवक का लटकता शव

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध को लेकर एक नया मामला सामने आया है। जयपुर के नाहरगढ़ किले की दीवार पर एक शख्स का शव लटका हुआ मिला है जिससे वहां हड़कंप मच गया है।

Updated : 24 November 2017, 12:51 PM IST
google-preferred

जयपुर: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। फिल्म पद्मावती के नाम को लेकर राजस्थान के नाहरगढ़ किले की दीवार पर एक शख्स का शव लटका हुआ मिला है। जिससे वहां हड़कंप मच गया है। शव के पास सटे दीवार पर फिल्म के विरोध की बातें लिखी मिली।  

 

किले की दीवार तटकते शव पास लिखा था 'हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते, लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं, हम खुद को खत्म कर रहे हैं।' सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है। मृतक युवक के जेब से एक टिकट भी पुलिस ने बरामद की।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से करणी सेना के साथ कई राजपूत लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं। इन लोगों की विरोध की वजह से ही यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। पहले फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर को तय हुई थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई है। 

No related posts found.