महराजगंज: बृजमनगंज के लेहड़ा प्रधान प्रतिनिधि के साथ मार–पीट, पुलिस से शिकायत
बृजमनगंज के लेहड़ा प्रधान प्रतिनिधि के साथ मार-पीट किया गया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
बृजमनगंज(महराजगंज) बृजमनगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा के बदलबाग टोले पर प्रधान द्वारा नाली निर्माण करवाया जा रहा था जहां प्रधान के सहयोगी प्रदीप सोनकर उस काम की निगरानी कर रहे थे।
तभी बीते देर शाम उसी टोले का निवासी मोहम्मद उमर पुत्र अयूब से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद मोहम्मद उमर ने प्रदीप सोनकर जो कि जनजाति है को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मार-पीट कर लिया।तथा जान से मारने की धमकी भी दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः लेहड़ा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, शिनाख्त नहीं
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि हजारी निषाद मौके पर पहुंच कर पूछ–ताछ करने लगे तो मोहम्मद उमर परिवार के साथ मिल कर उनपर भी हमला कर दिया।
हमले में हजारी निषाद का शर्ट फाड़ कर पिटाई कर दिया तथा गाली गलौज के साथ सभी को धमकाते हुए वहां से चला गया। उक्त दोनों पीड़ितों ने बताया कि इससे पहले भी उक्त आरोपी गांव के विकास कार्यों में गतिरोध पैदा कर विवाद करते चला आ रहा है। पीड़ित ने थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।