घर में घुसकर मार–पीट, कई लोग घायल, वीडियो वायरल

चौक थाने के एक गांव में घर के अंदर घुस का मार-पीट किया गया है। जिसमे कई लोग घायल है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 29 April 2024, 6:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बीते 24 अप्रैल को एक व्यक्ति के घर में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डंडों से मार–पीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मार-पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित वशिष्ठ वर्मा ने आरोप लगाया है की उनके पुत्र सचिन स्थानीय चौराहे से पैदल घर आ रहे थे तभी गांव का ही एक युवक कृष्ण कुमार अपने मोटरसाइकिल से उसे ठोकर मार दिया।

जिस पर जब मेरे पुत्र द्वारा विरोध किया गया तो उक्त युवक द्वारा गांव व आस -पास के दर्जन भर लोगों को बुला लिया। पीड़ित अपनी जान बचाते हुए घर के अंदर घुस कर दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन आरोपियों द्वारा लाठी डंडों से घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुस कर बुरी तरह मार–पिट किया गया है।

Published : 
  • 29 April 2024, 6:01 PM IST

Advertisement
Advertisement