महराजगंज: पिलर गाड़ने की मनाही पर महिला से मारपीट, इस तरह किया अपमानित, जानिये कोल्हुई का ये मामला

डीएन संवाददाता

कोल्हुई निवासी ने महिला की निजी जमीन पर पिलर लगाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोल्हुई थाना क्षेत्र का मामला
कोल्हुई थाना क्षेत्र का मामला


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर पिलर गाड़ने से मना करने पर उसके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। महिला ने पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के चैनपुर के टोला भूड़कुड़वा निवासी इंद्रावती ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया 16 जनवरी को उसकी जमीन पर उसके बगल के रहने वाले सीमेंट का पिलर गाड़ रहे थे, मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए।

थाने में पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रविन्द्र पांडे, वीरेंद्र पांडे ,राजन पांडे के खिलाफ मु0अ0सं0 भा0द0वि0 0019 की 1860 धारा 323, 504, 506, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 (संशोधन 2015)3 (1)( घ) व 3 (2) (वीए) के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल में जुटी है।










संबंधित समाचार