Maharashtra Election: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर झगड़ा, इन 12 सीटों पर अड़े कांग्रेस और उद्धव सेना

महाराष्ट्र चुनाव के लिए एमवीए में सीट बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए शिवसेना यूबीटी नेता अनिल परब और आदित्य ठाकरे ने मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 October 2024, 6:52 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगियों के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। साउथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल में कल की 9 घंटे लंबी मैराथन बैठक हुई। उसके बाद भी एमवीए नेता अभी तक विदर्भ में महत्वपूर्ण सीटों को लेकर आम सहमति पर नहीं पहुंच पाए। 

मतभेदों को सुलझाने पहुंचे शरद पवार के पास

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और शिवेसना यूबीटी के नेता अब एमवीए में मतभेदों को सुलझाने के लिए एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के पास पहुंच गए हैं। इस बीच, शिवसेना यूबीटी नेता अनिल परब और आदित्य ठाकरे ने मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शरद पवार से लगातार संपर्क में हैं। 

लोकसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने अपनी रामटेक और अमरावती सीटें कांग्रेस को दे दी थीं। इसलिए उद्धव सेना विधानसभा चुनाव में अधिक सीटें चाहती है और विदर्भ में कुल 12 सीटों पर दावा किया है। शिवसेना यूबीटी का तर्क है कि इन 12 सीटों में ऐसी सीटें शामिल हैं, जहां एमवीए के कोई मौजूदा विधायक नहीं हैं। 

विवाद का कारण बनी हैं ये 12 सीटें

1. अरमोरी - कृष्णा गजबे, भाजपा विधायक
2. गढ़चिरौली- देवराल होली, भाजपा विधायक
3. गोंदिया - विनोद अग्रवाल, विधायक निर्दलीय
4. भंडारा - निर्दलीय विधायक नरेंद्र बोंडेकर
5. चिमूर - कीर्तिकुमार भांगड़िया, भाजपा विधायक
6. बल्लारपुर-सुधीर मुनगंटीवार, भाजपा विधायक
7. चंद्रपुर - किशोर जोर्गेवार, निर्दलीय विधायक
8. रामटेक - आशीष जयसवाल, निर्दलीय विधायक (शिवसेना शिंदे गुट को समर्थन)
9. कामठी - टेकचंद सावरकर, भाजपा विधायक
10. दक्षिण नागपुर - मोहन मते, भाजपा विधायक
11. अहेरी - धर्मराव बाबा अत्राम, राकांपा अजित पवार गुट के विधायक
12. भद्रावती वरोरा - कांग्रेस विधायक प्रतिभा धानोरकर लेकिन वर्तमान में लोकसभा में सांसद हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 20 October 2024, 6:52 PM IST

Advertisement
Advertisement