

हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 112 इलाके में मंगलवार सुबह एक जैव ईंधन कारखाने में आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 112 इलाके में मंगलवार सुबह एक जैव ईंधन कारखाने में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने खबर नहीं है, क्योंकि घटना के समय कारखाने में कोई मौजूद नहीं था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दमकल विभाग के मुताबिक, सेक्टर 112 स्थित बालाजी जैव ईंधन कारखाने में आग लगने की सूचना सुबह लगभगग पांच बजे मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
No related posts found.