दिल्ली के चांद बाग इलाके में लैपटॉप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, महिला की मौत, जानें पूरा मामला
राष्ट्रीय राजधानी के दयालपुर इलाके में एक फैक्टरी में आग लगने से वहां काम करने वाली 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के दयालपुर इलाके में एक फैक्टरी में आग लगने से वहां काम करने वाली 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गोकलपुरी निवासी माया चांदबाग स्थित लैपटॉप कैबिनेट बनाने वाली फैक्टरी में काम करती थी।
उन्होंने बताया कि शनिवार अपराह्न सवा तीन बजे चांदबाग स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें |
Delhi: लाल किले के पास पुलिस चौकी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पता चला कि आग इमारत के बेसमेंट (तहखाने) में लगी थी।
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे, जिसके बाद बेसमेंट के बाथरूम में जला हुआ एक शव मिला।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Delhi: पत्नी और बेटे की हत्या करने वाला गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि अपराध-रोधी दल द्वारा घटनास्थल का दौरा करने के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाह आचरण) और 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आगे जांच जारी है।