Bihar: वैशाली में पेट्रोल टैंकर में भीषण ब्लास्ट, हवा में उछले लोग, दुकानदार समेत तीन की मौत, कई जख्मी
बिहार के वैशाली में एक पेट्रोल टैंकर में भीषण विस्फोट की खबर है। विस्फोट के कारण आसपास के लोग हवा में उछल पड़े। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी बताये जाते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हाजीपुर: बिहार के वैशाली से एक भीषण हादसे की खबर है। यहां हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को पेट्रोलियम टैंकर में भीषण ब्लास्ट हो गया। बताया जाता है कि टैंकर में वेल्डिंग के दौरान यह विस्फोट हुआ और टैंकर दो हिस्सों में फट गया। इस दौरान वहां मौजूद आसपास के लोग हवा में उछल पड़े। विस्फोट की चपेट में एक दुकानदार समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गोरौल थाना क्षेत्र में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर गोढ़ीया चौक के पास हुआ। यहां इस पेट्रोलियम टैंकर में वेल्डिंग किया जा रहा था। दौरान टैकर में ब्लास्ट हो गया। टैंकर का पिछला हिस्सा ब्लास्ट के कारण दूर जा गिरा। वहां मौजूद लोग हवा में उछल गए।
यह भी पढ़ें |
Bihar: लड़की से छेड़खानी के विरोध पर बदमाशों ने 16 लोगों पर फेंका तेजाब, सभी गंभीर घायल
इस हादसे में स्थानीय बेलवर गांव निवासी वेल्डिंग दुकानदार वकील सहनी समेत टैंकर के चालक और खलासी की मौत हो गयी। विस्फोट के कारण तीनों के शव के चीथड़े उड़ गए। कई अन्य जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें |
Bihar: 'शिक्षा के मंदिर' में बार बालाओं के ठुमके, सरकारी स्कूल में जमकर चली शराब पार्टी, अश्लील वीडियो वायरल
टैंकर के ब्लास्ट की तेज आवाज के कारण वहां अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर जान बचाने के लिये दौड़ने। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।