बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली में रविवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2023, 4:58 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली में रविवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना उपनगर के गणेश नगर इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

उन्होंने बताया कि गोली पीड़ित व्यक्ति के सिर में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें पीड़ित और आरोपी सड़क किनारे एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में पीड़ित पर कथित तौर पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Published : 

No related posts found.