गरीबी और बेरोजगारी से तंग युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

डीएन संवाददाता

महंगाई और गरीबी से तंग आकर फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले की जांच करती पुलिस
मामले की जांच करती पुलिस


फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के एक युवक ने महंगाई और गरीबी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि हंसवा गाँव का लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू अपने बड़े भाई के साथ काम की तलाश में दिल्ली गया था। जहां काम न मिलने के कारण वह अपने भाई से घर जाने को कहकर निकला और सुबह 6 बजे जब अपने गाँव पहुंचा तो वह घर न जाकर सीधे हंसवा के पशु अस्पताल के पीछे स्थित एक बाग में पहुँच गया, जहां जामुन के पेड़ में गमछे से लटकर उसने फांसी लगा ली। 

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष विपिन सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि मृत युवक काफी दिनों से बीमार रहता था। अपने बीमारी का इलाज करा के दिल्ली में पहले से रह रहे अपने भाई के पास काम की तलाश में गया था, जहां से वापस लौट कर युवक ने फांसी लगा ली ।

थाना अध्य्क्ष का कहना था कि प्रथम द्रष्टया मौत का कारण आत्महत्या ही है, बाकी आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि युवक मानसिक रोगी था और तनाव ग्रस्त रहता था। आज सुबह कुछ ग्रामीणों ने युवक को बाग में देखा था। 










संबंधित समाचार