फतेहपुर: घरेलू हिंसा की शिकार महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के नयापुरवा में एक महिला ने घरेलू हिंसा के चलते आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2018, 5:28 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जहानाबाद थाना क्षेत्र के नयापुरवा में एक महिला ने घरेलू हिंसा के चलते आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मलवां थाना क्षेत्र के कांधी गांव की रहने वाली मृतक निर्मला देवी की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व जहानाबाद के नयापुरवा में रामनरेश के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे हमेशा उसे मरता-पीटता रहता था, जिससे तंग आकर महिला ने आत्मदाह कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ को जानकारी देते हुये जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक घनश्याम पांडेय ने बताया कि निर्मला देवी का पति रामनरेश कुशवाहा एक शराबी है और हमेशा अपनी पत्नी निर्मला को मारता-पीटता था। इन सब बातों से तंग आकर सोमवार को करीब 9 बजे महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि निर्मला की बहन उर्मिला के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही दोषियों के खिलाफ़ उचित कार्यवाही की जायेगी।

No related posts found.