फतेहपुर :विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन

फतेहपुर में आज विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।पढ़िए डायनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट .

Updated : 8 July 2024, 4:56 PM IST
google-preferred

फतेहपुर में आज विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विहिप का आरोप है कि जिले में अवैध कब्जे हो रहे हैं, अवैध मजरे और मदरसों का संचालन किया जा रहा है, और जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 
विहिप के नेता वीरेंद्र पांडे ने बताया कि मालवा थाना क्षेत्र में एक तलबी नंबर में अवैध तरीके से मस्जिद और मदरसे का निर्माण चल रहा है। यह मामला उन्होंने 10 दिन पहले ही जिला प्रशासन के सामने रखा था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फतेहपुर जिले के मालवा थाना क्षेत्र में, तलबी नंबर पर अवैध तरीके से मस्जिद और मदरसे का निर्माण कार्य जारी है। यह आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विहिप के नेता वीरेंद्र पांडे ने कहा कि जिले में अवैध कब्जे हो रहे हैं और अवैध मजरे और मदरसों का संचालन किया जा रहा है। इसके बावजूद जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।पांडे ने कहा कि बीते 10 दिन पहले पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे नाराज होकर आज विहिप के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 10 दिन के भीतर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे आगे और बड़ा और उग्र प्रदर्शन करेंगे।

वीरेंद्र पांडे, विहिप नेता बोले की "हमने 10 दिन पहले जिला प्रशासन को अवैध कब्जे और अवैध मजरे-मदरसे के निर्माण के बारे में सूचित किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर 10 दिन के भीतर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो हम और बड़ा और उग्र प्रदर्शन करेंगे।"
विश्व हिंदू परिषद के इस विरोध प्रदर्शन ने जिला प्रशासन को एक अल्टीमेटम दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और आने वाले दिनों में स्थिति कैसी बनती है।

Published : 
  • 8 July 2024, 4:56 PM IST

Related News

No related posts found.