फतेहपुर: देशी कट्टे और जिंदा कारतूसों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूसों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2018, 6:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहे पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बाकरगंज चौकी इंचार्ज आशीष सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार रात 11 बजे दो लोगों को दो देशी कट्टे और दो आदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शिवम कुमार निवासी त्रिलोकीपुर थाना सैनी जनपद कौशांबी और विक्रम कुमार निवासी त्रिलोकीपुर थाना सैनी जनपद कौशांबी है।

Published : 

No related posts found.