फतेहपुर: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते फुंक गया करोड़ों रुपये का ट्रांसफॉर्मर, बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में बिजली ना मिलने के कारण लोगों का बुरा हाल है। वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहें है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

5 एमवी का ट्रांसफार्मर रखते हुए कर्मचारी
5 एमवी का ट्रांसफार्मर रखते हुए कर्मचारी


फतेहपुर: 33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 6 फीडरों को बिजली आपूर्ति दी जाती हैं , जिनमे गाजीपुर, जरौली, घरवासीपुर , थरियांव , नरैनी व असोथर टाउन फीडर शामिल हैं। इस उमस भरी प्रचंड गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले लोग बिजली की अघोषित अधाधुंध कटौती से हाल बेहाल हैं। लगातार कटौती व ओवरलोड उपकेंद्र चलने के कारण असोथर उपकेंद्र में लगा करोड़ो की लागत का 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया है।


डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ट्रांसफॉर्मर फुंकने से उपकेंद्र असोथर की बिजली आपूर्ति क्षमता घटकर आधी हो गई। उपकेंद्र 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगें हुए थें जिनसे क्षेत्रीय फीडरों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति मिल रही थी। बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैए व लापरवाही बरतने के कारण पिछले एक सप्ताह पूर्व असोथर उपकेंद्र का 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया।

 ट्रांसफार्मर फुंकने का बड़ा कारण यह भी था कि उसमे पड़ने वाला तेल भी निम्न स्तर से कम हो गया था।  इसी वजह से करोड़ो रुपए की लागत से आया ट्रांसफॉर्मर फुंक गया। जिससे अब उपकेंद्र में यमुना पट्टी के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र तीन से चार घंटे की बिजली आपूर्ति दी जा रही हैं। 
उसमे भी दर्जनों ट्रिपिंग हो रहीं हैं नरैनी फीडर के उपभोक्ताओं का कहना है कि वह इस उमस भरी प्रचंड गर्मी में हो रही अधाधुंध कटौती से आजिज़ आ गए हैं। अगर यही हालात बने रहे तो वह एक बड़ा धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। 

10 एमवीए की जगह वैकल्पिक व्यवस्था के लिए खागा क्षेत्र के रसूलपुर उपकेंद्र से आया 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर असोथर उपकेंद्र को विद्युत पारेषण केन्द्र राधानगर से 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जा रही हैं। जिसमे उपकेंद्र के जेई कमल कुमार विश्वकर्मा व एसडीओ यश तनेजा के बनाए गए मनमानी आपूर्ति रोस्टर से बमुश्किल 3 से 4 घंटे नरैनी फीडर के ग्रामीण इलाकों के लोग दर्जनों ट्रिपिंग होने के बाद बिजली आपूर्ति पा रहे हैं। 

वहीं रविवार देर शाम 10 एमवीए की जगह वैकल्पिक व्यवस्था के लिए खागा क्षेत्र के रसूलपुर उपकेंद्र से 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर आया। जहां एक ओर उपभोक्ता इस उमस भरी गर्मी में अधाधुंध परेशान हैं तो वहीं उपकेंद्र के जेई कमल कुमार विश्वकर्मा व एसडीओ यश तनेजा सहित क्षेत्रीय लाइनमैन भी उपभोक्ताओं का फोन नही उठाते।










संबंधित समाचार