फतेहपुर: अज्ञात बीमारी से 3 मवेशियों की अचानक मौत, ग्रामीणों में दहशत

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर के बहुआ विकास खंड के श्यामपुर में अचानक तीन भैंसों की मौत हो गई। अचानक हुई मवेशियों की मौत से पूरे गांव में दहशत और कौतूहल का महौल है। ग्रामीणों और किसानों को आशंका है कि किसी अज्ञात बीमारी से ही मवेशियों की मौत हुई।

मृत मवेशी के साथ किसान
मृत मवेशी के साथ किसान


फतेहपुर: बहुआ विकास खंड के श्यामपुर में गुरुवार को अचानक तीन मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारा खाने के तुरंत बाद तीनों भैंसों का पूरा शरीर कांपने लगा और देखते ही देखते तीनों मवेशी बेहोश हो गए। जब तक पशु चिकित्सक वहां पहुंचे तब तक तीनों मवेशियों की मौत हो चुकी है। 

जानकारी के मुताबिक मवेशियों के मालिक खेमराज रैदास हर दिन की तरह गुरुवार को भी दोपहर को चारा लेकर आय़े थे। चारा खाना के बाद मवेशियों ने कांपना शुरू कर दिया और थोड़ी देर में बेहोश हो गये। खेमराज ने पशु चिकित्सक को बुलाया लेकिन पशु चिकित्सक के पहुंचने से पहले ही मवेशियों की मौत हो गयी।

मविशियों की मौत का कारण गरीब किसान खेमराज काफ़ी दुःखी है। वहीं पूरे गांव में अचानक हुई मवेशियों की मौत एक कौतूहल और चिंता का विषय बन गया है। पशु चिकित्सक भी मवेशियों की मौत का कारण नहीं बता पाये। ग्रामीणों के किसी अज्ञात बीमारी की आशंका है, जिससे उनकी चिंता बढ़ गयी है।










संबंधित समाचार