Fatehpur: मां दुर्गा मंदिर से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
जिले के मलवां थाना क्षेत्र के माधोपुर मजरे झाऊमेदनीपुर स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के मलवां थाना क्षेत्र के माधोपुर मजरे झाऊमेदनीपुर स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। गुरुवार शाम को पुलिस ने चखेड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय वसीक कुरैशी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया।
मंदिर में चोरी कर क्षतिग्रस्त की थी प्रतिमा
आरोपी ने मंदिर में घुसकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया और वहां से पीतल की घंटी, कमंडल, थाली, लोटा और लोहे का सीकड़ चुरा लिया था। जांच के दौरान पता चला कि वसीक कुरैशी एक शातिर चोर है और पहले भी कई चोरियों में शामिल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: पत्नी के ससुराल से वापस न आने पर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने धारा 317 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी के दौरान मलवां थाना के उप निरीक्षक रितेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार त्रिपाठी, फूलचंद, देवेंद्र कुमार और सतीश कुमार की टीम शामिल रही।
मंदिर में चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: भैंस चोरी में नाकाम चोर साइकिल लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना