फतेहपुरः पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने ऐच्छिक ब्यूरो बैठक में निपटाए कई विवाद

पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्रीपर्णा गांगुली की अध्यक्षता में आयोजित ऐच्छिक ब्यूरो मीटिंग में कई विवादों का निपटारा किया। इऩमें कई विवाद पारिवारिक विवादों से संबंधित थे।

Updated : 28 January 2018, 5:13 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली की अध्यक्षता में आयोजित ऐच्छिक ब्यूरो मीटिंग में कई विवादों का निपटारा किया। ये सारे विवाद पति-पत्नी समेत परिवार व परिजनों से संबंधित थे। पुलिस के मुताबिक इस मीटिंग में कुल 63 शिकायती पत्र आए।

ऐच्छिक ब्यूरो में आए 63 शिकायती पत्रों में से 5 का सुलह-समझौता मौके पर ही करा दिया गया। जबकि 10 को इसलिए निरस्त कर दिया गया, क्योंकि यहां वादी तथा प्रतिवादी उपस्थित न हो सके। बाकी के 48 प्रार्थना पत्रों के लिए अगली तारीख दी गई है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक गांगुली ने पारिवारिक समस्याओं के समाधान हेतु  प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे रविवार को ऐच्छिक ब्यूरो की मीटिंग के आदेश दिए हैं। 

क्या है ऐच्छिक ब्यूरो मीटिंग?

ऐच्छिक ब्यूरो मीटिंग वह मीटिंग होती है जिसमें पारिवारिक मामलों का सुलह कराया जाता है। दरअसल पुलिस की ओर से यह पहल कोर्ट कचेहरी आदि की झंझटों से मुक्ति के लिए की गई है।

Published : 
  • 28 January 2018, 5:13 PM IST

Related News

No related posts found.