फतेहपुर: गेहूं क्रय केंद्रों में मचे भ्रष्टाचार पर सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान का फूटा गुस्सा

फतेहपुर में गेहूं क्रय केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राकेश सचान ने प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि सरकारी क्रय केंद्रों में बिचौलिए हावी हैं। पूरी बातचीत..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2018, 6:58 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: प्रदेश सरकार ने किसानों की उपज का सीधा लाभ पहुंचाने के लिये सरकारी क्रय केंद्रों की व्यवस्था की थी लेकिन क्रय केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से किसानों को इसका लाभ अभी भी नहीं मिल पा रहा है।

किसानों की इसी समस्या को लेकर सपा नेता राकेश सचान ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। सरकारी क्रय केंद्रों में बिचौलिए हावी हैं, उनके बिना गेंहूं क्रय केंद्रों में नहीं लिया जाता है। 

उन्होंने कहा एक तरफ गरीबों के पास दो वक्त की खाने की रोटी नहीं है वहीं दूसरी तरफ जो गेहूं क्रय केंद्रों में लिया जाता है वह सड़ रहा है। जिसे अभी तक संरक्षित नहीं किया गया है। सरकारी क्रय केन्द्र अशोथर, लादिगवा,गाजीपुर, हुसैनगंज, बिंदकी, जहानाबाद, थरियांव जोनिहा, अमौली, बहुआ, हथगांव आदि सभी जगह किसानों का गेंहू सड़ रहा है।

Published : 

No related posts found.