फतेहपुर : दिनदहाड़े हाइवे पर महिला के साथ लूट से मचा हड़कंप

फतेहपुर जिले में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक महिला को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।पढ़िए डायनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2024, 9:37 PM IST
google-preferred

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। एनएच 2 देहुली मोड़ पर दिनदहाड़े तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक महिला को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महिला अपने बच्चों के साथ शीतला माता मंदिर जाने के लिए साधन के इंतजार में हाइवे किनारे खड़ी थी।महिला अपने बच्चों को मेला दिखाने के लिए शीतला माता मंदिर जा रही थी। इस दौरान वह हाइवे पर साधन का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरे वहां पहुंच गए।

 बदमाशों ने महिला को धमकाकर उससे सोने का 6 ग्राम का लॉकेट, माला और रोल्डगोल्ड टप्स छीन लिए।महिला ने लुटेरों का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने बेरहमी से महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए। इस वारदात से महिला और उसके बच्चे बुरी तरह से सहम गए।

घटना की सूचना मिलते ही थरियांव थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर लुटेरों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।

दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने इलाके के लोगों को भयभीत कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठते हैं और पुलिस प्रशासन को अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में हुई इस लूट की घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हैं। पुलिस प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी ताकि आम जनता में सुरक्षा का भाव बना रहे और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Published : 

No related posts found.