फतेहपुर: पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान, महिला ने पति को पहनाया हेलमेट

होली के मद्देनजर सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मकसद रोड यूजर्स को सड़क नियमों का पालन कर रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिये प्रेरित करना था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2018, 5:50 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: होली के मद्देनजर सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मकसद रोड यूजर्स को सड़क नियमों का पालन करने और रोड एक्सीडेंट से बचने के लिये प्रेरित करना है। जागरूकता अभियान का स्लोगन "पहले हेलमेट फिर होली" रखा गया। 

इस दौरान एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने सड़क पर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों को हेलमेट वितरित किया और उनसे भविष्य में हेलमेट के इस्तेमाल के लिये शपथ पत्र भी लिया। 

पति को हेलमेट पहनाती महिला

 

मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी ने कहा कि होली से पहले जागरूकता अभियान का मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा समेत अपने परिजनों के प्रति सजग बनाना है। जागरूकता अभियान के दौरान स्कूली बच्चों ने भी लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की।

पुलिस के इस अबियान के दौरान एक महिला ने अपने पति को हेलमेट पहनाया और बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाने का वचन लिया। महिला ने कहा कि पति के सुरक्षित रहने से हम सपरिवार सुरक्षित रहते हैं। जागरूकता अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा, सदर कोतवाल राकेश कुमार सिंह, यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

No related posts found.