फतेहपुर: पुलिस और कृषि विभाग की छापेमारी में नकली खाद के बड़े मामले का भंडाफोड़, कारोबारी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर के थाना कोतवाली पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त छापेमारी में नकली खाद के बड़े मामले का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जनपद में नकली खाद बेचने के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कृषि विभाग की टीम के साथ जब एक गोदाम में छापेमारी की तो 600 बोरी नकली खाद बरामद की गई। बरामद खाद की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सीओ सिटी वीरसिंह ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने कृषि विभाग की टीम के साथ मसवानी मोहल्ले में छापेमारी की। गोदाम से करीब 50 लाख कीमत की 600 बोरी नकली खाद बरामद की गई है। 

छापोमारी टीम ने गोदाम से इफको कंपनी की खाली बोरी, पैकिंग मशीन, मुहर व पैकेजिंग से संबंधित अन्य चीजें भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

बताया जाता है कि खाद की किल्लत को देखते हुए दुकानदार काफी दिनों से खाद की ब्लैक मार्केटिंग का काम कर रहा था। नकली खाद 1200 से 1500 तक में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था। इतना ही नहीं, दुकानदार नकली खाद की सप्लाई के लिए दुग्ध वाहन का प्रयोग करता था। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार