फतेहपुर: PM आवास के लिये चयनित शकील प्रधान-सेक्रेटरी को न दे सका पैसा, सूची से कटा नाम, अब लगा रहा न्याय की गुहार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किया गया लेकिन बाद में कथित तौर पर पैसा न देने के कारण पात्रता सूची से उसका नाम हटा लिया गया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



फतेहपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये चयनित पात्र व्यक्ति का नाम सूची से इसलिये हटा दिया गया क्योंकि कथित तौर पर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा अवैध तरीके से मांगे जा रहे पैसों को वह नहीं दे सका। बिंदकी तहसील के बरेठी गांव निवासी शकील अब कथित तौर पर पैसा न दिये जाने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गया है। शकील अब अधिकारियों के चौखट पर पहुंचक न्याय की गुहार लगा रहा है।

बिंदकी तहसील के रहने वाले पीड़ित ने बुधवार को डीएम की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में शकील ने कहा कि वह लगातार पिछले तीन सालों से प्रधानमंत्री आवास न मिलने के कारण अधिकारियों के चौखट का चक्कर काट रहा है।

पीड़ित का यह आरोप है कि तीन वर्ष पूर्व उसका नाम प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची में आ गया था लेकिन प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा पैसे की मांग की गई। पैसे न दे सकने के कारण उसका नाम सूची से कटवा दिया गया।

नाम काटे जाने के बाद से शकील लगातार अधिकारियों से लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। जिसके कारण वह आज डीएम आफिस पहुंचकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। 
 










संबंधित समाचार