फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक का सख्‍त निर्देश, अवैध शराब पर रोक और शिकायतों का हो प्राथमिकता से निस्‍तारण

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में कानून व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब पर शिकंजा कसने के लिए सख्‍त निर्देश दिए हैं। साथ ही एंटी रोमियो स्क्‍वॉड को सक्रिय कर स्कूल/कालेज/कोचिंग सेंटरों और बाजार पर विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए। लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए।

पुलिस अधीक्षक की बैठक में शामिल पुलिस कर्मचारी
पुलिस अधीक्षक की बैठक में शामिल पुलिस कर्मचारी


फतेहपुर: प्रदेश में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए फतेहपुर पुलिस अधीक्षक रमेश ने जिले के सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्‍होंने कानून व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने के लिए कई बिन्‍दुओं पर कार्य करने का सख्‍त आदेश दिया। 

फतेहपुर पुलिस अधीक्षक रमेश

फतेहपुर पुलिस अधीक्षक रमेश ने कहा अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर रोक लगाई जाना सबसे पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा एंटी रोमियो स्‍क्‍वॉड को सक्रिय कर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और बाजार आदि में राउंड लगाने की विशेष हिदायत दी। 

बैठक में शामिल पुलिस कर्मचारी

साथ ही आने वाली शिकायत और लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्‍तारण किए जाने का निर्देश दिया। 

बैठक में गोष्ठी में श्रीपाल यादव, कपिलदेव मिश्र, अंशुमान मिश्र, अभिषेक त्रिपाठी, रामप्रकाश सहित तमाम पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।










संबंधित समाचार