फतेहपुर: जहरीली शराब कांड में माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, देशी दारू का बड़ा जखीरा बरामद

यूपी के फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के भोली गाँव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत और कई के गंभीर होने के बाद पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 March 2021, 2:43 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: अवैध शराब पीने से दो लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती होने के बाद फतेहपुर पुलिस ने जहरीली शराब कांड मामले में माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। बकेवर थाना पुलिस ने पलथाहार गाँव में छापेमारी के बाद 125 लीटर अवैध शराब के साथ 12 कुंतल लहन बरामद किया। पुलिस देशी शराब बनाने वाली 4 भट्टियों को नष्ट कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस अवैध धंधे में शामिल कुछ आरोपी फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर अवैध शराब का कहर, फतेहपुर में देशी शराब पीने से 2 लोगों की मौत, 10 गंभीर, गांव में कोहराम

जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के भोली गाँव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग गंभीर होने के बाद इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती हैं। अवैध और जहरीली शराक के खिलाफ डीएम और एसपी ने आबकारी समेत पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की थी। जिले के इस शराब कांड को लेकर पुलिस व आबकारी टीम हाई अलर्ट पर है। 

बकेवर थाना पुलिस ने पलथाहार गाँव में रविवार को छापेमारी कर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 12 कुंतल लहन, शराब बनाने वाली 4 भट्टियों को नष्ट किया। इस छापेमारी की कार्यवाही के दौरान अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

डिप्टी एसपी संजय सिंह ने कहा कि आज बकेवर थाना पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 125 लीटर अवैध शराब के साथ 2 कुंतल लहन व शराब बनाने वाली 4 शराब की भट्टियों को नष्ट किया है, वहीँ पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Published : 
  • 14 March 2021, 2:43 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement