क्रांतिगीत ‘जाति धर्म से बडा राष्ट्र है’ का प्रसारण आकाशवाणी पर

डीएन संवाददाता

डॉ ललित नें राष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। राहुल सांकृत्यायन की प्रेरणा से हजारों दुर्लभ पाण्डुलिपियों की खोज की है।

डॉ चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित
डॉ चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित


फतेहपुर: साहित्यकार एवं राष्ट्रकवि डॉ चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित ‘ललित’ द्वारा रचित क्रांतिगीत ‘जाति धर्म से बडा राष्ट्र है, राष्ट्रगीत का मान न तोड़ो’ का प्रसारण 14 अगस्त को आकाशवाणी के छतरपुर रिले केन्द्र से सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर प्रसारित किया जायेगा। यह गीत राष्ट्रगीत ‘वन्देमातरम्’ का गाने की अपील करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत डॉ चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित ‘ललित’ ने इस क्रांति गीत के माध्यम से पूरे देश से अपील की है कि आज़ादी में अभूतपूर्व योगदान निभाने वाले राष्ट्रगीत ‘वन्देमातरम्’ सभी को गाना चाहिए। डॉ चन्द्रिका के क्रांतिगीत का प्रसारण आकाशवाणी द्वारा किया जायेगा। इस गीत की कुछ पंक्तियां इस प्रकार हैं- ‘जाति धर्म से बडा राष्ट्र है, राष्ट्रगीत का मान न तोड़ो,फतवे देकर राष्ट्रगीत पर साथी हिन्दुस्तान न तोड़ो’

उल्लेखनीय है कि डॉ ललित नें राष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। राहुल सांकृत्यायन की प्रेरणा से हजारों दुर्लभ पाण्डुलिपियों की खोज की है। भारत के कई राज्यों में इन्हें सम्मानित किया गया  है। वर्तमान में बांदा के सिविल लाइन में रह रहें हैं।










संबंधित समाचार