फतेहपुर: ग्राम स्वराज अभियान की बैठक में सांसद ने लगायी अधिकारियों को कड़ी फटकार
सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता आयोजित ग्राम स्वराज अभियान में सांसद ने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। पूरी खबर..
फतेहपुर: जिले में सोमवार को सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में ग्राम स्वराज अभियान की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी को ग्राम स्वराज अभियान में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
उन्होंने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को चेतावनी देते हुए कहा कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में जेल कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी, मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह व जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में पांच दिवसीय किसान मेला, कृषि मंत्री बोले- सरकार देगी अत्याधुनिक कृषि यंत्र
इसके अलावा जिल के भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।