फतेहपुर: ड्राईवर की बेटी ज़ेबा परवीन बनी जिले की टॉपर, बनना चाहती है वकील

डीएन संवाददाता

सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में महर्षि विद्या मंदिर की ज़ेबा परवीन ने 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। ज़ेबा ने अपनी इस सफलता के बाड डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत की और अपनी भावी योजनाओं के बारे में बताया। पूरी खबर..



फतेहपुर: सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में महर्षि विद्या मंदिर की ज़ेबा परवीन ने 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जेबा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के टॉपर रजनीश डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE, कहा- IPS बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं 

जेबा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वह आगे पढ़ाई करके एक वकील बनना चाहती हैं। 

ज़ेबा परवीन को मिठाई खिलाते पिता मो. मुक़ीम और अन्य परिजन

 

डाइनामाइट न्यूज़ बात करते हुए  ज़ेबा परवीन ने कहा कि वह बारहवीं की पढ़ाई कॉमर्स से करना चाहतीं हैं और उसके बाद वक़ालत करके महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को लेकर महिलाओं की शिक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं।

ज़ेबा के पिता मो.मुक़ीम पेशे से ड्राईवर हैं, जो कि विदेश में रहते हैं। उसकी माँ ज़किया परवीन एक गृहणी है। ज़ेबा का एक छोटा भाई रशाद है, जो 9वीं का छात्र है।

 










संबंधित समाचार