फतेहपुर: डीसीएम की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चार छात्र घायल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में डीसीएम चालक की लापरवाही के कारण चार छात्र घायल हो गए। पुलिस ने डीसीएम वाहन को जब्त करते हुए चालक को पकड़ लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़
घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़


फतेहपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार चार छात्र घायल हो गए जिसमे दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दो छात्रों को मामूली चोटे आई हैं। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने चालक समेत डीसीएम को पकड़ लिया और कानूनी कार्रवाई कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोधरौली गांव के सामने शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार छात्र अभय प्रताप उम्र 12 वर्ष पुत्र विमल प्रताप सिंह चौहान व अभय प्रताप का छोटा भाई रुद्र प्रताप निवासी चौडगरा थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर घायल हो गए इसके अलावा दो अन्य छात्र भी मामूली घायल हुए। 

गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मामूली घायल छात्र अपने घर चले गए। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने डीसीएम चालक समेत गाड़ी को पकड़ लिया।

बताया जाता है कि चारों छात्र औंग कस्बे के रामआसरे बालिका इंटर कॉलेज के छात्र हैं अभय प्रताप कक्षा 7 का छात्र है व उसका छोटा भाई रुद्र प्रताप कक्षा 6 का छात्र है। दोनों भाई वह दो अन्य कुल चार लोग ई रिक्शा में बैठकर औंग कस्बे के राम आसरे बालिका इंटर कॉलेज पढ़ने जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई। 










संबंधित समाचार