Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: DM ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से लिया फीडबैक

फतेहपुर में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने जिला अस्पताल मे औचक निरीक्षण के दौरान मरीजों को मिल रही सुविधा की जानकारी ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: DM ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से लिया फीडबैक

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधा की जानकारी और शिकायत के बाद जिलाधिकारी रविंद्र सिंह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिलाधिकारी सीधे ट्रामा सेंटर पहुंचे और आने वाले मरीजों के बारे में जानकारी ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रामा सेंटर के बाहर गंदगी और बाइक खड़ी देखकर नाराजगी जाहिर किया।

ट्रामा सेंटर के बाद जिलाधिकारी ओपीडी कक्ष पहुचे और डॉक्टरों के आने का समय सीएमएस से पूछा तो सीएमएस अगल बगल देखने लगे।उसके बाद वार्ड में पहुंचे और भर्ती मरीजों से इलाज की जानकारी ली तो कुछ मरीजों के तीमारदारों ने डॉक्टर के द्वारा बाहर से दवा लिखने की शिकायत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को डॉक्टर का नाम चिन्हित कर कार्यवाही की बात कही।

Exit mobile version