Rape in Fatehpur: मूकबधिर युवती से दुष्कर्म, तीन माह बाद गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 4:13 PM IST

फतेहपुर: प्रदेशभर में दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दुष्कर्म के बढ़ते आंकड़ों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। यहां फिर एक बार दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र का है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक  यहां फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले युवक सियाराम निषाद ने युवती को बहला-फुसलाकर यह घिनौनी हरकत की। घटना तीन महीने पहले की है, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब युवती गर्भवती पाई गई।

पीड़िता ने  बताई आपबीती

युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उससे पूछताछ की। पीड़िता ने इशारों में पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिवार थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कर रही कार्रवाई

किशनपुर थाना अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।

Published : 
  • 19 March 2025, 4:13 PM IST