फतेहपुर : बेटी ने जिले का नाम किया रोशन: विप्लवी ने असिस्टेंट कमिश्नर बन बढ़ाया मां-बाप का मान
फतेहपुर जिले के कीर्ति खेड़ा गांव की बेटी विप्लवी सिंह चौहान ने असिस्टेंट कमिश्नर प्रोविडेंट फंड की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। विप्लवी ने 108वीं रैंक हासिल की है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के कीर्ति खेड़ा गांव की बेटी विप्लवी सिंह चौहान ने असिस्टेंट कमिश्नर प्रोविडेंट फंड की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। विप्लवी ने 108वीं रैंक हासिल की है, जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें |
बसपा प्रमुख मायावती का करारा वार, कहा- भाजपा का चाल, चरित्र औऱ चेहरा हुआ बेनकाब
डायनामाइट संवाददाता के अनुसार ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली विप्लवी ने अपनी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया कि सच्चे हौसले और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। विप्लवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और सगे संबंधियों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार को गर्वित किया है बल्कि अन्य लड़कियों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
विप्लवी की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अगर हौसलों में उड़ान होती है तो आसमान भी छोटा लगने लगता है। उनकी इस सफलता के बाद पूरे जिले में जश्न का माहौल है और हर कोई उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: विद्युत विभाग बना शहरवासियों की परेशानी का सबब