फतेहपुर: कुख्यात बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार, चोरी की कई बाइकें बरामद

फतेहपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक की चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही चोरी की कई बाइकें भी बरामद की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…

Updated : 15 December 2018, 4:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक की चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही चोरी की कई बाइकें भी बरामद की गई है। 

इस बाइक चोर गिरोह का असली मास्टर माइंड उमा शंकर है जिसे थाना सैनी जनपद कौशाम्बी व थाना थरियांव जनपद फतेहपुर से बाइक चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। इसके  साथ ही विपिन उर्फ गोलू को थाना मलवां से एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है। 

पुलिस थाने में गिरफ्तार बाइक चोर

अभियुक्त उमासंकर उर्फ अविनाश उर्फ छोटू, अभियुक्त विपिन उर्फ गोलू, अभियुक्त अविनाश उर्फ संदीप और दुर्गेश आदि बाइक को चोरी करके और उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देते हैं। इसके साथ ही गाड़ियों के कागजात को बाद में देने का वादा करते हैं। अभियुक्त उमाशंकर उर्फ अविनाश और अभियुक्त विपिन उर्फ गोलू के कब्जे से एक-एक तमंचा, 12 बोर, 2-2 कारतूस, 12 बोर भी बरामद हुआ है। अभियुक्त अनिल कुमार, बब्लू, हरिओम और रमन सिंह के कब्जे से एक-एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। 

1. मोटर साइकिल नंबर UP71AA3845 हीरो डीलक्स लाल रंग की बाइक 29 नवंबर को  ICICI बैंक के सामने से चोरी हो गई थी, जिस पर UP71L5642 डालकर प्रयोग किया जा रहा था। जिस पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

2. मोटर साइकिल नंबर UP71S4929 हीरो सीडी डीलक्स दिनांक 16 नवंबर को कचहरी पोस्ट ऑफिस से चोरी हो गई थी, जिस पर UP71A2527 डालकर प्रयोग किया जा रहा था। जिसके संबंध में ऑनलाइन अपराध संख्या दर्ज कर लिया गया है।

3. मोटर साइकिल नंबर UP71R1628 जो दिनांक 30 नवंबर को चोरी हो गई थी जिसपर UP71S5608 डालकर प्रयोग किया जा रहा था। जिसके संबंध में ऑनलाइन अपराध संख्या दर्ज कर लिया गया है।

4. मोटर साइकिल नंबर UP71R1804 हीरो हाण्डा स्पैलडर दिनांक 3.07 .17 को विकास भवन से चोरी हो गई थी, जिसपर UP71V8869 डालकर प्रयोग किया जा रहा था। जिसके संबंध में ऑनलाइन अपराध संख्या दर्ज कर लिया गया है।

5. मोटर साइकिल नंबर UP71S6430 पैशन प्रो  काली दिनांक 16. 03.17 को डिग्री  कॉलेज सरौली थाना किशनपुर फतेहपुर से चोरी हो गई थी। जिसपर  UP71R0425 डालकर प्रयोग किया जा रहा था। जिसके संबंध में किशनपुर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

6. मोटर साइकिल नंबर UP71R9604 अपाचे सफेद दिनांक 27.08.18 को कलेक्ट्रेट परिसर से चोरी हो गई थी। जिस पर  UP71R9511डालकर प्रयोग किया जा रहा था। जिसके संबंध में स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

7. मोटर साइकिल नंबर UP71U8503 हाणडा शाइन जिस पर UP71X8273 लिखकर प्रयोग किया जा रहा था। बाइक मालिक का नाम सुरेन्द्र सिंह पुत्र राम प्यारे है जो  मुस्तफा थाना हुसैनगंज फतेहपुर का निवासी है, जिनकों सूचना दे दी गई है। 

8. मोटर साइकिल स्पैलण्डर प्रो. लाल रंग की जिस पर UP71L लिखा हुआ है, इसका इंजन नंबर और चेचिंस नंबर खुरच दिया गया है। 

इस प्रकार उपरोक्त कुल 8 बाइक में से 5 मोटर साइकिल थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमों से संबंधित है और एक मोसा. थाना किशनपुर में पंजीकृत है। इसके साथ ही शेष अन्य 2 बाइक के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। 

गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम

उप निरीक्षक विवेक कुमार चौकी प्रभारी कचहरी

उप निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी चौकी प्रभारी मुराइन टोला

उप निरीक्षक  राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी जेल रोड

कांस्टेबल सुनील कुमार, अनिल सिंह, संतोष यादव, पुनीत तिवारी, सत्यम तिवारी, राकेश यादव, पंकज सिंह  थाना कोतवाली नजर जनपद फतेहपुर

फतेहपुर पुलिस अधीक्षक ने गिरोह का गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Published : 
  • 15 December 2018, 4:31 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement