फतेहपुर : कटीले तारों की चपेट में आकर युवक की हुई मौत, 10 दिन पूर्व हुई थी युवक की शादी, दो परिवारों में मचा कोहराम

यूपी के फतेहपुर में युवक की मौत के बाद कोहराम मच गया। युवक की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट ।

Updated : 22 July 2024, 8:21 AM IST
google-preferred

फतेहपुर जिले में अंतिम यात्रा में पिता के साथ सम्मिलित होने जा रहा युवक सड़क किनारे बंधे कटीले तारों की चपेट में आने से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खागा थाना क्षेत्र के रामनगर पांभीपुर गांव निवासी राम प्रकाश अपने 27 वर्षीय पुत्र रामनरेश के साथ उसकी ससुराल थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव एक अंतिम यात्रा में शामिल होने के जा रहा था जैसे ही वह थरियाव थाना क्षेत्र के औरई असोथर मार्ग पर पहुंचा तो गाड़ी स्लिप होकर रोड किनारे बंधे कटीले तारों में जा टकराई।

कटीले तारों में टकराने से युवक व उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जिसकी शादी बीते 11 जुलाई को हुई थी।

मौत की खबर सुनते ही पत्नी साधना देवी माता रामपती भाई लखन सहित अन्य परिवारीजनो का रो-रो कर बुरा हाल रहा। इस बाबत थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 22 July 2024, 8:21 AM IST

Advertisement
Advertisement