Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: फतेहपुर में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, डीएम व जनप्रतिनिधियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

फतेहपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: फतेहपुर में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, डीएम व जनप्रतिनिधियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

फतेहपुर: भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और अंबेडकर विकास समिति फतेहपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना के साथ हुई।

डीएम रविंद्र सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ अंबेडकर के विचारों को आज के समय में और अधिक प्रासंगिक बताया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी संविधान निर्माता को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब का लिखा संविधान आज भी सामाजिक समानता का आधार स्तंभ है।

कार्यक्रम के दौरान शहर में झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग ‘जय भीम’ के नारों के साथ शामिल हुए। दोपहर में पुष्पांजलि कार्यक्रम, फिर विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा पर आधारित विचारों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।

इस आयोजन में समिति के संरक्षक जियालाल, अध्यक्ष गया प्रसाद, महासचिव ब्रज किशोर, राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न लाल, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version