फतेहपुर: पारिवारिक कलह के चलते वृद्ध ने फांसी लगा की आत्महत्या

फतेहपुर में पारिवारिक कलह से तंग आ कर वृद्ध ने आत्मह्त्या कर ली। मृतक की पत्नी की मौत तीन साल पहले सर्पदंश की वजह से हो गई थी, जिसके बाद बाद से वो लगातार अवसाद में रहता था पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2018, 8:15 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरायहोली मजरे के निवासी कुल्ली हार के निवासी रामबली निषाद ने पारिवारिक अवसाद के कारण आत्महत्या कर ली। परिवारवालों के अनुसार मृतक की पत्नी की मौत तीन साल पहले सर्पदंश की वजह से हो गई थी, जिसके बाद बाद से वो लगातार अवसाद में रहता था। रामबली की उम्र 65 साल थी।  

कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मृतक और पुत्र के बीच बंटवारे की वजह से लगातार लड़ाई होती रहती थी, जिससे वो मानसिक रूप उसकी हालात लगातार ख़राब होती जा रही थी। इसी वजह से मंगलवार को रामबली ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

No related posts found.