फतेहपुर: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला, गंभीर

डीएन संवाददाता

फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी कॉलोनी में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर लड़की के परिवारवालों ने चाकू से हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सदर अस्पताल में भर्ती युवक
सदर अस्पताल में भर्ती युवक


फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी कॉलोनी में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर लड़की के परिवारवालों ने चाकू से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल युवक दियांश सिंह खागा कोतवाली क्षेत्र के नीमटोला का निवासी है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बाइक न देने पर दबंगों ने लाठी डंडे से पिटाई कर युवक को किया घायल

घायल युवक ने बताया कि 2020 में उसने पड़ोसी लड़की को भगा कर शादी की थी, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। 4 दिसंबर 2024 को जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसने प्रेमिका से फिर बातचीत शुरू कर दी थी।  

दियांश का कहना है कि मंगलवार को प्रेमिका ने फोन पर बताया कि उसके परिवार वाले उसकी शादी कहीं और तय कर रहे हैं। उसने दियांश को फतेहपुर बुलाकर घर का रास्ता समझाया। दियांश जैसे ही प्रेमिका के घर पहुंचा, लड़की के पिता ने उसे कमरे में खींच लिया। लड़की की मां ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए, और पिता ने चाकू से हमला कर दिया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: घर में घुसकर महिला से बदसलूकी, मारपीट में परिवार के कई सदस्य घायल

लड़की के परिवार का पक्ष
लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि युवक ने 2020 में उनकी नाबालिग बेटी को भगाया था, जिसके खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज है। उन्होंने दावा किया कि युवक खुद को चाकू मारकर घटना को झूठा साबित करने की कोशिश कर रहा है।  

पुलिस का बयान
डीएसपी सदर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि युवक 4 दिन पहले ही जेल से छूटा था। लड़की के परिवार पर दबाव बनाने के लिए युवक ने खुद ही चाकू मारा हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार