Farmers Demonstration: किसानों ने किया प्रदर्शन, बजट की प्रतियां जलाकर किया विरोध

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाले एवं शीतलहर से प्रभावित फसलों का सही सर्वे कर मुआवजा देने मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा पदमपुर में उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष दिए जा रहे बेमियादी धरने में बजट की प्रतियां जलाई गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2023, 4:47 PM IST
google-preferred

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाले एवं शीतलहर से प्रभावित फसलों का सही सर्वे कर मुआवजा देने मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा पदमपुर में उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष दिए जा रहे बेमियादी धरने के आज चौथे दिन किसानों द्वारा केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश किए गए बजट की प्रतियां जलाई गईं।

किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी आह्वान के तहत मोदी सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए बजट की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया। किसान सभा के जिला महासचिव गुरचरण सिंह मोड़ ने आरोप लगाया कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व मनरेगा की राशि में कटौती करने मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को स्पष्ट हो गया है।

उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ती बेरोजगारी एवं आसमान छूती महंगाई पर अंकुश लगाने में मोदी सरकार फैल साबित हुई है।

बजट में किसानों को एमएसपी की गारंटी देने व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करने जैसे जनहित के मुद्दों पर भी कोई घोषणा नहीं की गई। (वार्ता)

No related posts found.