Site icon Hindi Dynamite News

Farmers Bhart Bandh: जानिये भारत बंद पर देश भर में क्या-क्या हुआ आज, कल राष्ट्रपति और सरकार से होंगी बातें

सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों ने आंदोल के 13वें दिन आज भारत बंद बुलाया था। भारत बंद के दौरान देश में क्या-क्या हुआ, पढिये डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farmers Bhart Bandh: जानिये भारत बंद पर देश भर में क्या-क्या हुआ आज, कल राष्ट्रपति और सरकार से होंगी बातें

नई दिल्ली: नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपने आंदोलन के 13वें आज भारत बंद बुलाया था। किसानों के भारत बंद का कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों और नेताओं ने समर्थन किया। इसके अलावा कई कारोबारी संगठनों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी शख्सियतों ने भी किसानों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। भारत बंद का देश में मिला-जुला असर सामने आया है। किसानों के आंदोलन के लिये कल का दिन बेहद अहम हैं। कल कुछ विपक्षी नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे जबकि किसानों और सरकार के बीच भी कल बातचीत होनी है।

कल का दिन बेहद अहम 

कल बुधवार को विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत 5 नेता बुधवार शाम 5 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मिलेंगे।यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। जबकि कल दिन से किसानों और सरकार के बीच बातची भी होनी है।

 

अमित शाह से किसानों को न्योता

भारत बंद को लेकर दिन भर की तमाम अटकलों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने शाम होते-होते कुछ किसान नेताओं को मिलने के न्योता देकर सभी को चौंका दिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने अमित शाह के न्योते की पुष्टि करते हुए कहा कि आज शाम सात बजे कुछ किसान नेता गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

अरविंद केजरीवाल नजरबंद

भारत बंद के राजनीतिक असर पर बात की जाये तो आज की सबसे बड़ी खबर दिल्ली है, जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में ही नजरबंद करने का आरोप लगाया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी के नेताओं के इन आरोपों को गलत बताया है। लेकिन यह भी सच है कि भारत बंद के दौरान केजरीवाल शाम तक न तो कहीं नजर आये और ना ही उनका कोई बयान सामने आया।

युवा किसान की मौत

 कुछ मामली घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो भारत बंद के दौरान अब तक कहीं से भी कोई अप्रिय खबर नहीं है। हालांकि आंदोलन में शामिल सोनीपत के एक युवा किसान की टीडीआई सिटी के सामने आज सुबह हुई मौत ने सभी को दुखी कर कर दिया। अजय नामक इस किसान के परिजनों ने ठंड को मौत का कारण बताया है।

कई ट्रेड यूनियनें और पार्टियां भी मैदान में

भारत बंद के लिये किसानों के समर्थन में आज कई ट्रेड यूनियनें और पार्टियां भी मैदान में उतरीं। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कई संगठनों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के दौरान रेलवे ट्रैक को बाधित करने का प्रय़ास भी किया और सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की। जम्मू में भी किसानों के समर्थन में कई संगठन सड़क पर उतरे।

यूपी-बिहार में सख्ती के आदेश

यूपी के प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने आज सुबह कुछ देर तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोके रखा। प्रयागराज में ही प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेसियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। यूपी की योगी सरकार ने भारत बंद के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिये थे। बिहार की नीतीश सरकार ने भी सभी जिलों के एसपी को कानून तोड़ने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिये थे।

किसान आंदोलन के दो हफ्ते पूरे

किसानो का आंदोलन कल बुधवार को दूसरा हफ्ता पूरा करने जा रहा है। किसान आंदोलन को लेकर चिंतित सभी लोगों की नजरें अब कल बुधवार को उस बैठक पर केंद्रित हो गयी है, जिसमें सरकार और किसानों के बीच अहम बातचीत होनी प्रस्तावित है।

अहम बातचीत और आगे की रणनीति

किसान आंदोलन के आगे का रंग-रूप क्या होगा, यह आज शाम अमित शाह और कल सरकार के साथ होने वाली किसानों की बातचीत पर निर्भर करता है। 

Exit mobile version