Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Triple Murder पर शुरु हुई किसान राजनीति, मृतक परिवार से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत

फतेहपुर के खागा तहसील क्षेत्र के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड ने किसान राजनीति को गरमा दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur Triple Murder पर शुरु हुई किसान राजनीति, मृतक परिवार से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत

फतेहपुर: खागा तहसील क्षेत्र के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड ने किसान राजनीति को गरमा दिया है। रविवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मृतक किसान नेता पप्पू सिंह के परिजनों से मिलने फतेहपुर पहुंचे। टिकैत के पहुंचते ही जिलेभर से हजारों किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जैसे ही राकेश टिकैत का काफिला कटोंघन टोल प्लाजा के पास पहुंचा, प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। मौके पर जिला प्रशासन की टीम, भारी पुलिस बल, पीएसी और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद नजर आए। वहीं अखरी गांव में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

मालूम हो कि अखरी गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश में पप्पू सिंह, उनके भाई पिंकू सिंह और भतीजे अभय प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पप्पू सिंह भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला उपाध्यक्ष थे, जिसकी वजह से यह मामला अब प्रदेश स्तरीय किसान आंदोलन का रूप लेता नजर आ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राकेश टिकैत ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पीड़ित परिवार को जल्द न्याय नहीं मिला, तो भाकियू सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

Exit mobile version